सागर शर्मा शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।
अब 5 सितंबर को आधार शिविर ब्लॉक पोहरी के ग्राम लोखारी, दुल्हारा, भावखेड़ी, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम लोहरर्चा, पुरा, देवखो, मुहारा, बसाहर, भीतरगवां, ब्लॉक पिछोर के ग्राम भदोरा, खेरौना, गुरूकुदवाया, सदमयापुर, ब्लॉक नरवर के ग्राम इंदरगढ़, ढिगवास, भदारी, ब्लॉक कोलारस के ग्राम कनवाड़ा, गुगवारा, ब्लॉक बदरवास के ग्राम दुमेला, मढ़ा, बेदमऊ, लोकसेवा केन्द्र बदरवास, ब्लॉक करैरा के ग्राम पारागढ़, दिदावली, अमोलाकेसर, सलैयाकरैरा, कुचलोन, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम रायपुर, कलोथरा में आयोजित किए जाएगें।
Tags
Shivpuri