आयुष्मान भारत योजना का मिला लाभ, प्‍लास्टिक सर्जरी से सही हुआ कोलारस के देेेेहरदा सडक के बच्‍चे का चेहरा - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के कोलारस परगने के ग्राम देहरदा सड़क निवासी देव पुत्र राजकुमार जाटव जब अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसे एक जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया था। उक्त बच्चे के माता पिता बच्चे को जिला अस्पताल लाए जहां से बच्चे को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर में एक प्राइवेट नर्सिंग हाम में बच्चे के गरीब माता पिता का 50 हजार का बिल बनाने के बाद आपरेशन के बदले डेढ़ लाख रुपये मांगे। देव के पिता ने शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से मदद की गुहाल लगाई तो उन्होंने इस संबंध में डा. संजय ऋषिश्वर को इस पूरे मामले को देखने की बात कही। डा. संजय ऋषिश्वर ने अपने अधिनस्थ अमले को बच्चे के माता पिता से मिल कर आयुष्मान भारत योजना के तहत बच्चे का उपचार करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद बच्चे को भोपाल के लाहौटी अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर योजना के तहत बच्चे के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की गई। अब बच्चे का चेहरा सही हो गया है। प्रभारी सीएमएचओ का कहना है कि देहरदा सडक निवासी बच्चा देव अब स्वस्थ्य है हमारे सहयोगी उसके परिजनों के निरंतर संपर्क में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म