शनिवार को ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प - Shivpuri



शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।

अब 7 सितंबर को आधार शिविर ब्लॉक पोहरी के ग्राम उमरीकलां, अहेरा, बूढ्ढा, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम गोलाकोट, सिलपुरा, रिचाई, हरथोन, ओढी, ब्लॉक पिछोर के ग्राम भमरहार, आसपुर, बक्सनपुर, भरतपुर इमलिया, ब्लॉक नरवर के ग्राम पीपलखाड़ी, सिंगडोआ, खोड़वावड़ी, ब्लॉक कोलारस के ग्राम बसई, कुमरौआ कॉलोनी, ब्लॉक बदरवास के ग्राम बहंगा, मांगरोल, मुबारिकपुर, लोकसेवा केन्द्र बदरवास, ब्लॉक करैरा के ग्राम जरगावनचक, जिरावन, मामौनीखुर्द, कथी, लंगुरी, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम बमहारी, चांद में आयोजित किए जाएगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म