सागर शर्मा शिवपुरी - दो पक्षों में खेत की मेंढ से ट्रैैैैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद जम कर चले लाठी डंडे एक पक्ष गम्भीर घायल अवस्था में पहुंचा मायापुर थाने, उक्त मामले में पुलिस द्वारा मामला पंजीवद्ध कर लिया गया है।
इन्द्रपाल यादव ने प्रेस को जानकारी देते हुुुये बताया कि मै इन्द्रपाल पुत्र काशीराम यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम महुआ मो.नं. 8839269069 ने अपने पिता काशीराम यादव, चाचा जाहरसिंह यादव, लडकी सविता यादव, पनि नीतू यादव के चोटिल अवस्था में उपस्थित थाना मायापुर में मौखिक रिपोर्ट किया कि बाबा लल्लीराम यादव के खेत की मेढ से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ जोकि दिनांक 28.09.24 को रात करीबन 8 बजे मेरे घर के पास बाबा लल्लीराम यादव, चचेरे भाई मुशी यादव व केशभान यादव ने हमे मा बहिन की बुरी बुरी गालियां दी जो हमे व सुनने वालो को बुरी लगी मैने गाली देने से मना की तो मुंशी यादव ने मुझे लाठी मारी जो मेरे सिर में सामने लगी चोट होकर खून निकल आया दो लाठी और मारी जो मेरे बाये हाथ की बाजू, पीठ में लगी मुदी चोट आई मुझे मेरे पिता काशीराम यादव, चाचा जहारसिह यादव, लडकी सविता व पत्नी नीतू ने बचाना चाहा तो मुशी, लल्लीराम व केशभान ने इनकी भी लाठियों से मारपीट की जिससे पिता काशीराम की पीठ में मुदी चोट आई. चाचा जहारसिह यादव को बाये हाथ की भुजा में मंदी चोट आई, लडकी सविता को बायी भुजा में मंदी चोट आई एवं पनि नीतू को दाहिने कंधे में मुदी चोट आई मौके पर दानवीर यादव व भूरा यादव मौजूद थे जिन्होने घटना देखी व बीचबचाव किया बाद में यह तीनो कह रहे थे कि आज तो बच गये आईन्दा मिलने पर जान से खत्म कर देंगें उक्त मामला फरियादी के बताये अनुसार पुलिस थाना मायापुर द्वारा पंजीवद्ध कर लिया गया है।