शहर में चेक पाइंट लगाकर मोबाइल फूड वेंडर्स के दूध की हुई जांच - Shivpuri



शिवपुरी -  कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शिवपुरी शहर में लगातार मिलावट के विरूद्ध अभियान के तहत खाद्य पदार्थों की जांच कर संबंधित दोषी विक्रेताओं के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मेंजिला प्रशासन एवं पुलिस बल के सहयोग से पार्म पार्क मेडीकल कॉलेज के सामने चेक पाइंट लगाकर मोबाइल फूड वेंडर्स के दूध की जांच की गई। 

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उपसंचालक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मोबाइल फूड वेंडर्स के दूध नमूने संग्रहित किए गए। दूध विक्रेता संजय पाल, चंद्रभान सिंह गुर्जर, रामअवतार गुर्जर, रवीन्द्र गुर्जर के दूध के नमून लिए गए। लिए गए नमूनों को विश्लेषण हेतु भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपार्ट पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म