सागर शर्मा शिवपुरी - एक महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से लगाई न्याय की गुहार महिला ने बताया कि महिल एवं उसके परिवार के सदस्यों को पुरानी रंजिश को लेकर महिला के पास में निवास करने वाले फूलसिंह परिहार पुत्र मुन्ना परिहार व इसके परिवार के सदस्यों द्वारा महिला व परिवार के सदस्यों को मानसिक एवं शरीरिक रूप से परेशान प्रताडित कर महिला को आते-जाते समय छेडछाड कर जबरदस्ती करने विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट किये जाने के चलते महिला द्वारा इस संबंध में दिनांक 16.09.2024 को एनसीआर 0189 दर्ज कराने व इसके बाद पुनः उक्त लोगों द्वारा महिला व उसके लडके अभिषेक की बुरी तरह मारपीट करने पुनः दिनांक 17.09.2024 समय रात के 2 बजे महिला और मेरे लड़के अभिषेक एवं पुत्री के साथ धक्का-मुक्की कर कुल्हाडी पर जानलेवा हमला करने इस संबंध में पुनः पुलिस थाना दिनारा में एफआईआर नं. 0215 दिनांक 18.09.2024 को दर्ज कराने बाद आरोपीगणों द्वारा महिला व परिवार के सदस्यों को रिपोर्ट वापिस लेने व राजीनामा के लिए दबाब बनाने व गांव से बेदखल करने की धमकी देने के लिए आरोपीगणों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाये जाने के साथ महिला के परिवार की जानमाल की रक्षा करने हेतु आज पुलिस अधीक्षक राठौड को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैा
महिला के साथ छेडछाड कर मारपीट की गई - महिला हेमलता परिहार पत्नि श्री कम्मोसिंह परिहार निवासी ग्राम सेवडीकलां तह. करैरा थाना दिनारा जिला शिवपुरी म.प्र. की निवासी और मजदूरी कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करती है महिला और उसके परिवार के सदस्यों को पुरानी रंजिश के चलते पास में निवास करने वाले फूलसिंह परिहार, साहबसिंह परिहार, राहिशसिंह पुत्रगण मुन्ना परिहार व इसके परिवार के सदस्यों द्वारा महिला व उसके परिवार के सदस्यों को मानसिक एवं शरीरिक रूप से परेशान प्रताडित किया जा रहा है साथ ही महिला के साथ आते-जाते समय छेडछाड कर जबरदस्ती की जाती है महिला द्वारा इसका विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई।
महिला द्वारा जानकारी देते हुुुये बताया गया कि -
मेरे द्वारा छेडछाड व मारपीट के संबंध में पुलिस थाना दिनारा में एनसीआर 0189 दिनांक 16.09.2024 को दर्ज कराई गई पुन: घटना दिनांक 17.09.2024 समय रात के 2 बजे की है कि उक्त लोग व इनका पिता मुन्ना एकराय होकर आये और कहा की जो तुमने पुलिस थाना दिनारा में जो रिपोर्ट की है उसे वापिस लो और राजीनामा पेश करों जब हमने राजीनामा करने का मना किया तो महिला के पुत्र पर फूलसिंह ने कुल्हाडी से जानलेवा हमला कर दिया जो कंधे में लगी जिससे काफी खून निकला साहबसिंह व रईससिंह ने महिला को घर में घुसकर बुरी नियत से पकड लिया और महिला ने बताया कि मेरे साथ उक्त लोगों ने गलत कार्य करने का प्रयास किया जब महिला व उसके लडके चिल्लाये तो पवन खटीक निवासी दिनारा आ गया था जिसने महिला को व उसके पुत्र को उक्त लोगो से बचाया, नही तो उक्त लोग महिला व उसके पुत्र को जान से मार देते उक्त घटना की रिपोर्ट पुनः पुलिस थाना दिनारा में एफ.आई.आर. नंबर 0215 दिनांक 18.9.2024 को दर्ज कराई जिसमें महिला के साथ की गई छेडछाड की धारायें दर्ज नही की गई व आरोपीगण खुलेआम घूम रहे है और बोल रहे है कि तूने व तेरे लडके ने हमारी रिपोर्ट करके क्या कर लिया अब तुम्हें जान से मारना है और गांव से बेदखल करना है ।