फरियादी के साथ हुई लूट के मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - बलराम आदिवासी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौड से आरोपियों के विरूद्ध थाना इंनार में मामला दर्ज कराने के लिये लगाई गुहार।

बलराम आदिवासी ने जानकारी देते हुुुये बताया कि -  फरियादी बलराम आदिवासी निवासी ग्राम दादूखेड़ी थाना इंनार जिला शिवपुरी का निवासी हॅू दिनांक 05.09.2024 को लगभग शाम के 8 बजे गांव के रहने वालें हरद्वारी, भरत यादव, शीलू यादव, प्रदुम्ब यादव, मोनू यादव ने फरियादी के घर आकर प्रार्थी व उसके परिवार के साथ जाति सूचक गांली देते हुए लाठी डन्डों से मारपीट कर दी और मेरे पिता लालजी आदिवासी से 66,500रु जो की मेरी कुटीर के आए थे वह छीन कर ले गाए, थाने में शिकायत करने पर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी और कह रहे थे की तूने सरपंच शीलू यादव को घर के आगे से पानी की नाली का निकास करने से मना किया है प्रार्थी के साथ जब घटना हुई उस समय सरपंच शीलू यादव मौके पर मैजूद था मेरे घर के आगे सरपंच शीलू यादव नाली का गंदा पानी गडडा कर भरा छोड़ रहे थे जिससे मेरे घर के आगे गंदगी फैलती है इसी को लेकर मैने सरपंच शीलू यादव से घर के आगे तक नाली निर्माण करने के लिए कहा था

जिससे घर के आगे गंदा पानी न भर सकें लेकिन गांव के ही रहने वाले यादव सामज के लोग व सरपंच शीलू यादव ने मेरे व मेरी औरत व बच्चों के साथ लाठी डन्डों से मारपीट की और जाति सूचक गालियां दी जब मैंने उक्त घटना की सूचना इंनार थाने में करना चाहि तो मेरे पीछे आदमी लगा दिए।

फरियादी ने अपने साथ हुई मारपीट व जाति सूचक गालियां देने के संबंध में इंनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये पुलिस अधीक्षक राठौड से लगाई गुहार ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म