नगर पालिका सीएमओ से कई बार शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा पीने को पानी - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के वार्ड 18 के निवासियों द्वारा बताया गया कि कई बार वार्ड पार्षद से लेकर सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी से शिकायत की गई परन्‍तु बोर में मोटर नही डाली जा रही है जिससे वार्ड वासियों को पीने तक का पानी नही मिल पा रहा है बता दे कि इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हो कि इस मौसम में यदि किसी को नगर पालिका पीने का पानी मुहिया नही करा पा रही है तो गर्मीयों के दिनों में क्‍या हाल होते होंगे।

वार्ड वासियों द्वारा बताया गया कि वार्ड पार्षद से जब इसकी शिकायत करते है तो उनके द्वारा बोर से निकले पानी में से डीजल की बदबू आना कहकर बात को टाल देता है जबकि उक्‍त बोर बिगत कई वर्षो से हम वार्ड वासियों को पानी पिला रहा है।

वार्ड वासियों द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि - कई बार सीएमओ को नगर पालिका में आवेदन दे चुके अभी तक कोई सुनवाई नहीं है वार्ड के पार्षद पति द्वारा कहना है मीना शर्मा के पति के नगर पालिका  में कुलदीप शर्मा द्वारा मस्टर्ड पर नौकरी करता है नगर पालिका में सदस्य है क्योंकि आंखों के सामने यह मोटर निकल गई और उसके बाद मोटर न केवल ना तार होना उसका स्टार पता नहीं गायब है और इस चीज की विवेचना नहीं नगर पालिका की वार्ड वासी पानी के लिए परेशानी आए दिन बाद 18 में पानी को लेकर कई विवाद सामने को देखने मिल रहे है।




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म