जिला पंचायत शिवपुरी की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक गुरूवार को - Shivpuri


शिवपुरी - जिला पंचायत शिवपुरी की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 5 सितम्बर को दोपहर 03 बजे से पोहरी रोड़ शिवपुरी स्थित कार्यालय जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने बताया कि जिला पंचायत शिवपुरी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण बैठक में नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर उपस्थित हो।

बैठक में विगत बैठकों के प्रस्तावों की संवीक्षा, जिला पंचायत सदस्यों के पत्रों पर कार्यवाही विवरण, वार्षिक लेखा एवं वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुति, शिकायत शाखा एवं सीएम मॉनिट के प्रकरणों की समीक्षा, धारा 92 के प्रकरणों की समीक्षा, 90 दिनों से अधिक अन्य पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिवों की सूची, जनपद वार मनरेगा के कार्यों की समीक्षा, रोजगार सहायकों पर वित्तीय प्रभार एवं अतिरिक्त ग्राम पंचायतों के प्रभार की सूची, भण्डार शाखा की समीक्षा, सभी विभागों के वार्षिक बजट अनुसार आय व्यय का ब्यौरा तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म