आपदा प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा दिया जाए - प्रभारी मंत्री - Shivpuri

प्रभारी मंत्री ने की आपदा राहत तैयारियों की समीक्षा 

सागर शर्मा शिवपुरी - ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शिवपुरी भ्रमण पर आए। उन्होंने शिवपुरी में आपदा राहत की तैयारियों की समीक्षा की और अभी बुधवार को लगातार हुई वर्षा में जिले के विभिन्न इलाकों में हुई क्षति की जानकारी ली और निर्देश दिए हैं कि सर्वे जल्द कराएं और आपदा प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा दिया जाए इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 इसके अलावा अभी टीम अलर्ट मोड पर रहे। कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित ना हो पाए। जल भराव वाले स्थलों पर लोग ना जाएं यह भी अपील की है।उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि जल भराव के कारण मच्छर जनित रोग उत्पन्न हो सकते हैं इसलिए जहां जल भराव के कारण अधिक प्रभावित एरिया है वहां हेल्थ कैंप लगाए और लोगों का चेकअप कराया जाए। शहरी क्षेत्र में भी सीएमओ नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव कराया जाए। 

अतिवृष्टि के कारण कई गांव में विद्युत की समस्या भी आई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने और जहां कहीं लाइट के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं इसका प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। 
इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहा पर स्ट्रीट लाइट चालू रहना चाहिए। पुलिस की टीम भी भ्रमण करती है यदि कहीं मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट बंद है या खराब है तो उसकी जानकारी तत्काल विद्युत विभाग की टीम को दें। 
प्रभारी मंत्री ने कहा है कि इस प्रकार की आपदा प्राकृतिक है इन्हें रोका नहीं जा सकता परंतु आपदा में राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी बेहतर होना चाहिए संबंधित अधिकारी राजस्व, पुलिस का स्थानीय अमला सतर्क रहकर काम करें कहीं भी कोई स्थिति खराब होती है उसकी तत्काल सूचना दी जाए जिससे वहां राहत एवम बचाव कार्य समय पर कराया जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म