सागर शर्मा शिवपुरी - जिले के ग्राम बगेधरी थाना करैरा की निवासी होकर निर्धन असहाय विधवा आदिवासी महिला का कहना है कि वह दिनांक 28.08.2024 में शाम को अपने डेढ साल के बच्चे राजा को बुखार आ जाने से उसे दिखाने पडोस के ग्राम मछावली मे डॉक्टर के पास ले गयी थी।
महिला का कहना जब वापस बच्ची को डॉक्टर को दिखाकर अपने गाँव बगेघरी आ रही थी तो शाम को करीब 7:30 बजे रास्ते मे आनंदी जाटव की डेरे के सामने ग्राम मछावली के रिंकू पुत्र हरीशचंद जाटव और रंजीत पुत्र सुल्तान जाटव दोनो ने एकराय होकर मेरा रास्ता रोक लिया। रिंकू ने मेरे ऊपर कट्टा तान दिया और रंजीत जाटव बोला कि चुप चाप मेरे साथ बगल के खेत मे चल नही तो तेरे बच्चे को मारकर फेंक देगे। मैं डर गयी और रंजीत जाटव के साथ में चली गयी मेरे बच्चे को रिंकू जाटव ने छीना लिया। खेत में रंजीत जाटव ने जबरदस्ती मुझे पटक कर मेरे साथ गलत काम किया मैं चिल्लाती रही लेकिन उसने आधे घण्टे बाद मुझे छोडा और दोनो बोले कि आयन्दा इस बात को किसी को बताया तो तुझे व तेरे बच्चे को मार कर फेंक देगे। और घटना करने के बाद यह दोनो लोग मुझे धमकी देकर चले गये मेरे साथ उक्त घटना घटित होने के बाद मैंने अपने गाँव के पडोसी यशवंत परिहार को घटना के बारे में बताया, पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई ।