शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का किया सम्मान - Kolaras



कोलारस - कोलारस के विद्यालयों सहित आज पूरे भारत देश में 05 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है वह एक महान शिक्षक और भारत के राष्ट्रपति थे इस दिन को शिक्षकों के योगदान को छात्र-छात्राओं द्वारा सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है सम्पूर्ण भारत में स्कूल व कॉलेजों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आज गुरूवार को कोलारस शहर के जगतपुर स्थित मा.प्रा.विधालय कोर्ट के पास एवं मानीपुरा स्थित सीएम राईज स्कूल, एसएमएस महाविधालय, बालिका छात्रवास जगतपुर, बालिका छात्रवास जेल कॉलोनी, कन्या विद्यालय एप्रोच रोड़ सहित सभी प्राईवेट एवं शासकीय विधालयों में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा अपने गुरूजनों का सम्मान किया गया।


सीनियर छात्रों ने किया प्रदीप शर्मा का सम्मान

कोलारस में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले चाणक्य हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर चुके सीनियर छात्रों ने अपने गुरु का भव्य  सम्मान किया इस दिवस को भव्यता से मनाने के लिए सभी छात्र कई दिनों से तैयारी कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने मिलकर चाणक्य स्कूल के प्राचार्य प्रदीप शर्मा और उनके सहायक नीरज गिरी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शैलेश राजोरिया,धनंजय व्यास सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म