कोलारस - कोलारस शहर से करीब 03 किमी दूर स्थित ग्राम मोहरा के मटुआ धाकड़ के पुत्र परमू धाकड़ उम्र करीब 28 साल की करंट लगने से सोमवार की रात्रि को हुई दुखद मौत र दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दिखाई दी ।
जानकारी के अनुसार कोलारस के पास ग्राम मोहरा का रहने बाला मटुआ धाकड़ के पुत्र परमू धाकड़ उम्र करीब 28 साल शिवपुरी रातोंर रोड पर खुद के मकान का काम चल रहा था यह घटना रात्रि 7.30 बजे की है लाइट की कुंडी लगाते समय लगा करंट मकान का काम कर रहे मजदूरों द्वारा जिला अस्पताल में लाया गया तो ड्रॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Tags
Kolaras