कोलारस - कोलारस विधायक महेन्द्र यादव द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र में दो उद्योगों की सौंगात दिलाये जाने पर जब मीड़िया के लोगो ने कोलारस विधायक महेन्द्र यादव से उद्योगो की सौंगात मिलने पर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाही तो कोलारस विधायक द्वारा सोशल मीडिया को दिये गये इंटरव्यू में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कन्हैया कहकर सम्बोधित किया कोलारस विधायक यादव द्वारा भावात्मक रूप से दिये गये इंटरव्यू में सिंधिया को कन्हैया के बाराबर सम्मान देने से कांग्रेसियों को बुरा लगे तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है किन्तु यादव समाज के ही व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से कोलारस विधायक के ऊपर लिखा की आपके कन्हैया तो सिंधिया जी है और पूरे देश और दुनिया के कन्हैया श्रीकृृष्णा है चापलूसी और चमचागिरी की भी हद होती है यह प्रतिक्रिया कोलारस विधायक के द्वारा सोशल मीडिया पर दिये गये इंटरव्यू के बाद जयपाल सिंह यादव द्वारा फेसबुक पोस्ट में लिखी गई जिसके बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगो में फेसबुक पोस्ट के बाद तमाम तरह की चर्चाऐं जोर पकड़ रही है कांग्रेसी तो पोस्ट के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कह ही रहे है कि घर के गेड़ा से ही आंख फूट रही है साथ ही भाजपा से नाराज चल रहे 50 प्रतिशत कार्यकर्ता भी फेसबुक पोस्ट के बाद चुटकी लेकर मजे ले रहे है।