कोलारस - गायों की अकाल मौत के साथ राहगीर भी मवेशियों के कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे है इस अव्यवस्था को लेकर स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज ने कहा कि गायों की दुर्दशा के लिये केवल शासन उत्तरदायी नहीं है गायों की दूध निकालकर उन्हें आवारा मवेशी बनाकर छोड़ने वाले भी गायों की दुर्दशा के लिये सबसे ज्यादा जिम्मेदार है आज दबंग लोगो ने वन भूमि पर कब्जा कर रखा है लोग मंदिरों की सेवा से ज्यादा जमीन पर निगाह गढ़ाये बैठे है भला ऐसी स्थिति में गौ माता सुरक्षित कहा से रहेगी क्योंकि गौ शाला बनाने से लेकर उसे मिलने वाले चारे को खाने में लोग ज्यादा महत्व देते है जिसके चलते गाय आवारा मवेशियों की तरह रोड़ों पर मारी - मारी फिर रही है जिसके चलते गायों के साथ - साथ आम राहगीर भी दुर्घटना की शिकार हो रहे है गायों की दुर्दशा को सुधारने के लिये सरकार को गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देना चाहिये और पंचायत के मुखिया गांव की गाय गांव से बाहर न जाने दे और गौ माता पालने वाले उनका दूध निकालकर आवारा मवेशी की तरह न छोड़े तो गायों के साथ - साथ आम लोग भी दुर्घटना का शिकार होने से बच जायेंगे गायों की रक्षा के लिये गौ पालक, पंचायत के सरपंच से लेकर गौशाला संचालक एवं सरकार मिलकर प्रयास करे तो गायों के साथ - साथ आम लोग भी दुर्घटना का शिकार होने से बच सकते है।
गायों की दुर्दशा के कारण हो रही है प्रकृति में विकृति - स्वामी केशवाचार्य जी महाराज - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras