कोलारस - शिवपुरी - गुना सांसद एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया का ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने दिल्ली संचार मंत्रालय मे पहुँचकर शिवपुरी में डिफेस सिस्टम की फैक्ट्री इसके साथ ही बदरवास में सम्पूर्ण महिलाओं द्वारा - संचालित होने वाली जैकेट फैक्ट्री की स्थापना, पूरे देश में फेमस अब अडाणी ग्रुप इस जैकेट को बनाने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित करेगा।
बदरवास में मोदी जैकिट बनाने के लिए इन्वेस्ट करने बदरवास में जैकेट निर्माण के लिए 35 करोड रुपये का निवेश किया जावेगा उद्योग स्वीकृत कराए आभार व्यक्त किया जिसमे तहसीलो एवं गॉव के ब्राह्मण समाज के भृगु समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष वी० के० व्यास 'भार्गव समाज के अध्यक्ष महेश भार्गव, रामनिवास शर्मा, ओ०पी० भार्गव, शैलेन्द्र ट्रेडिया शिवपुरी, पुरुषोत्तम शर्मा, अजय भार्गव राकेश शर्मा देवेन्द्र भार्गव झिरी' रामभरोसी शर्मा लुकवासा' सुनील भार्गव' करैरा ओम प्रकाश शर्मा पुरुषोत्तम भार्गव नरोत्तम शर्मा कटैरा करैरा वीरेन्द्र मिश्रा' रामचरण शास्त्री खोड, रमेश शर्मा गोपाल भार्गव सहित अनेक ब्राह्मण बन्धुओं ने श्री मंत महाराजा सिंधिया . की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया है ।