बदरवास में अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को दिए गए प्रमाण पत्र
बदरवास - शिवपुरी जिले के बदरवास में अडाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण एवं परिधान उत्पादन केंद्र में महिला प्रशिक्षिणार्थियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है इस द्वितीय चरण में 30 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया इस दौरान इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव, आईएटीडीसी की डायरेक्टर मीरा यादव, अदाणी फाउंडेशन डॉ क्षितिज शर्मा, श्री गोपाल, मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम डॉ अरविंद भार्गव, बदरवास व कोलारस के ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी कर्मचारी एवं महिला सदस्य ग्रहण मौजूद रहे।
महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि सभी महिलाएं यहां से अच्छा प्रशिक्षण लेने के उपरांत सिलाई के मामले में बदरवास का नाम पूरे देश में रोशन करें। हम केवल जैकेट निर्माण के लिए ही नहीं और भी कपड़ों के निर्माण के लिए यहां की सिलाई प्रसिद्ध हो ऐसा काम हमारी महिलाएं करें। इस मौके पर प्रशिक्षण लेने वाली द्वितीय बैच की महिलाओं को प्रमाण पत्र, टूलकिट एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। गौरतलब है कि शिवपुरी जिले के बदरवास में अदाणी फाउंडेशन द्वारा एक कपड़ा सिलाई केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं और यहां जैकेट निर्माण से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।