ज्ञापन में क्रमोन्नति, सातवे वेतनमान की पांचवी किश्त भुगतान की है मांग
बदरवास - शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा सात सूत्रीय ज्ञापन बदरवास विकासखंड अधिकारी को सौंपा गया तथा ज्ञापन में उल्लेखित बिंदुओं को शीघ्र निराकरण की मांग की गई है।
शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा बदरवास विकासखंड में पदस्थ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रभारी बीईओ चंद्रवीरसिंह सेंगर को ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं के निराकरण की मांग की है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
ज्ञापन में ये रहीं प्रमुख मांगें -
–सातवे वेतनमान की पांचवी किश्त का एरियर का भुगतान हो।
–प्राथमिक शिक्षकों की प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति के आदेश किए जाएं।
–माध्यमिक शिक्षकों को प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति से शेष रहे शिक्षकों के आदेश जारी किए जाएं।
– कुछ नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को सातवे वेतनमान की चौथी किश्त का भुगतान नहीं हुआ उन्हें भुगतान किया जाए।
– कई शिक्षकों के लंबित अन्य एरियर और लंबित भुगतान किए जाएं।
–विभिन्न अवकाश पर रहने वाले शिक्षकों द्वारा दस्तावेज देने पर रोकी गई वेतन का भुगतान की जाए।
–आकस्मिक अवकाश का आवेदन व्हाट्सएप पर मान्य किया जाए।