शिवपुरी जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का गुरुवार को अवकाश घोषित - Shivpuri


सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शिवपुरी जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर जिले के समस्त विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया है।

जारी आदेश के तहत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी. नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु 12 सितम्बर का अवकाश घोषित किया गया है संस्था प्रमुख अथवा प्राचार्य तथा समस्त वि‌द्यालयीन स्टॉफ वि‌द्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय अथवा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म