कोलारस नगर परिषद में फर्जी जीयो टैक कराकर 50 कुटीरों के नाम पर 1 करोड़ 25 लाख का महा-घोटाला - Kolaras




कोलारस - कोलारस नगर परिषद की बात करें तो यहां करीब 50 के आस पास ऐसी कुटीरो का निर्माण हुआ जोकि मौके पर केवल कागजों में बनाई गई और हितग्राही के नाम से 2.50 लाख प्रति कुटीर के हिसाव से फर्जी भुगतान निकाल कर शासन को 1.25 करोड़ का चूना लगाया गया जिसमें मौके पर कुटीरों का निर्माण किया ही नहीं गया उक्त मामले में दोषी जीओ टैक कर्मचारी से लेकर नगर परिषद कर्मचारियों पर कार्यवाही को लेकर पार्षद उक्त मामले की प्रमाण सहित शिकायत कोलारस विधायक के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष करेंगे जिससे शासन को लगे करोड़ों के कुटीर घोटाले का पर्दाफाश हो सके।

कोलारस नगर परिषद से लेकर रन्नौद नगर परिषद दोनो में कुटीरों के नाम पर करोड़ो का फर्जी घोटाला सामने आया है जिसमें जीओ टैक के कर्मचारी राहुल ऊर्फ अरूण भदौरिया के द्वारा कागजों में कुटीरो का निर्माण कर पड़ोसी अथवा दूसरे मकानों के फोटो खीचकर लगाये गये तथा एक मोटी रकम करीब 50 हजार रूपये की राशि हितग्राहियों से फर्जी कुटीर के नाम पर बसूल की गई उक्त मामले को लेकर कोलारस नगर परिषद के वार्ड क्र. 01 एवं 02 के कई दर्जन लोगो ने शपथ पत्र देकर आरोप लगाया की जिन लोगो ने फर्जी जीओ टैक कराकर मोटी रकम दी उन लोगो को बिना कुटीरो के ही 2.50 लाख रूपये की राशि खातों में ट्रांसफर कर दी गई और जिन पात्र लोगो ने मोटी रकम नही दी वह आज भी पार्षदों से लेकर नगर परिषद के चक्कर काट रहे है मोटी रकम देने के मामले में दो नाम सामने आये है जिसमें सुखबती बाई एवं गीता बाई से मोटी रकम जीओ टैक के नाम पर बसूली की गई जिसमें कोलारस नगर परिषद में करीब आधा सैंकड़ा फर्जी कुटीरो के नाम पर जीओ टैक किया गया जिसमें नगर परिषद के कुछ कर्मचारी भी शामिल रहे इस तरह रन्नौद नगर परिषद में भी मोटी रकम लेकर फर्जी कुटीरों के नाम पर घोटाले की जानकारी प्राप्त हुई है जिसकी शपथ पत्र के साथ शिकायती आवेदन पर वार्ड क्रमक 02 पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव कोलारस विधायक के साथ जल्द शिवपुरी कलेक्टर से शिकायत कर उक्त कुटीर घोटाले की जांच कराने की मांग करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म