शिवपुरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर के दिन से प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा अभियान" की भावना के साथ मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े में सभी नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में जन भागीदारी के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।
जिले के सभी विकासखंड और नगरीय निकायों में 2 अक्टूबर तक कई गतिविधियां आयोजित होंगी।इसमें स्कूल कॉलेज में स्वच्छता थीम पर आधारित प्रतियोगिताएं, ग्रामीण और नगरीय निकायों में अपशिष्ट संग्रहण, अपशिष्ट प्रबंधन पर ध्यान दिया जाएगा श्रमदान और जन भागीदारी से चिन्हित स्थलों की साफ सफाई पर जोर रहेगा सफाई कर्मी और सफाई मित्रों का सम्मान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।
संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छता
स्वच्छता ही सेवा अभियान की इस वर्ष की थीम "संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छता" रखी गई है। अपने व्यवहार में स्वच्छता के साथ ही अपने आसपास भी स्वच्छता रखना चाहिए स्वच्छता के तीन प्रमुख स्तंभ हैं। पहला- आमजनता की भागीदारी, दूसरा- स्वच्छता के लिए श्रमदान और तीसरा स्तंभ है सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्रित गतिविधियों का संचालन।
सभी करें अभियान में अपनी भागीदारी
किसी भी अभियान की सफलता तभी है जब उसमें सभी की भागीदारी हो और स्वच्छता एक ऐसा विषय है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर से प्रयास करना होगा हमें अपने घर से इस अभियान की शुरुआत करते हुए अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना होगी सभी अभियान में भागीदारी करें और जन भागीदारी से हम अपने जिले को स्वच्छ बनाएं।
Tags
Shivpuri