शिवपुरी - पुलिस अधीक्ष अमन सिंह राठौड द्वारा 26 सितम्बर की देर शाम जारी की गई सूची में शिवपुरी जिले के 06 थाना प्रभारियों की अदला वदली की गई है शिवपुरी जिले में जिन 06 थाना प्रभारियों को बदला गया है उनमें जितेन्द्र मावई को पिछोर थाना प्रभारी बनाया गया है, रत्नेश सिंह यादव को देहात शिवपुरी थाना प्रभारी बनाया गया है रजनी सिंह चौहान को पोहरी थाना प्रभारी बनाया गया है, रविशंकर कौशल को लाईन में अटैच किया गया है सुनील सिंह राजपूत को सतनवाड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है कुसुम गोयल को शिवपुरी फिजीकल थाना प्रभारी बनाया गया है इस प्रकार 26 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किये गये सूची में जिन थाना प्रभारियों की अदला बदली की गई है उनके द्वारा जल्द थानों में पहुंचकर प्रभार संभाल लिया जायेगा।
Tags
Shivpuri