Wife के होते हुये पति ने BF के साथ की दूसरी शादी, BF बनी दूसरी पत्नि के साथ मिलकर पहली Wife की हत्‍या - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी की है जहा एक पति ने प्रेमिका से शादी कर पहली पत्नि को ठीकाने लगाने के लिये दूसरी पत्नि बनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पहली पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी थी हत्या के बाद साजिश रचते हुए पति ने अपनी पत्नी द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करना बताया जिससे पुलिस मामले को फांसी का मामला समझकर मामला खत्म कर दे पीएम रिपोर्ट और पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ कि महिला की गला घोंट कर हत्या की गई थी और पुलिस को भटकाने और हत्या के आरोप से बचने के लिए आरोपियों ने साजिश रची थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पति और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार सतनबाड़ा थाना पुलिस को डोंगर गांव में 9 अगस्त की रात 32 वर्षीय फूलवती मोगिया द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराया था बताया गया हैं कि डोंगर गांव के रहने वाले 35 साल के दयाराम मोगिया ने 15 साल पहले ठेह गांव की रहने वाली फूलवती मोगिया से शादी की थी दोनों के चार बच्चे भी थी। करीब 6 माह पहले मजदूरी के दौरान दयाराम मोगिया की मुलाकात 22 साल की कृष्णा आदिवासी से हुई थी इस दौरान दोनों की बीच प्रेम प्रसंग का मामला शुरू था।

मंदिर में की प्रेमिका से शादी - 

शादी कर प्रेमिका को ले आया था घर कई माह तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद दयाराम ने दो माह पहले अपनी प्रेमिका कृष्णा मोंगिया से मंदिर में शादी कर ली थी इसके बाद एक माह पहले दयाराम कृष्णा को अपने घर ले आया था जहां वह दोनों पत्नियों और बच्चों के साथ रहने लगा था 9 अगस्त की रात फूलवती का उसके पति दयाराम मोगिया और उसकी सौतन कृष्णा मोगिया से झगड़ा हो गया था इस झगडे में दयाराम और कृष्णा ने मिलकर फूलवती की गला घोंट कर हत्या कर दी थी इसके बाद दोनों पुलिस को फूलवती द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करना बताया था

पुलिस पड़ताल में हुआ खुलासा सतनबाडा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि 9 अगस्त को फांसी की सूचना के बाद पुलिस डोंगर गांव पहुंची थी फूलवती का जमीन पर पड़ा हुआ था। गले में साड़ी फंदा डला हुआ था पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया था इधर पुलिस ने दोबारा मौका मुआयना था जिस झोपडी में फूलवती ने फांसी लगाईं थी।

उस झोपडी के ऊपरी हिस्से में धुएं के काले निशान थे लेकिन साड़ी के बाँधने के निशान नहीं मिले थे इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला घोंटने से होना बताया गया था इसके बाद दयाराम मोगिया और कृष्णा मोगिया से पूछताछ की गई थी। जहां दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म