भुजरिया सिराने गया परिवार अभी अचानक भरभराकर गिरा मकान, हुआ हजारों का नुकसान - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र से मिल रही है जहा अमोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसौद के दाऊ बाबा स्थल के पास एक मकान एकाएक भरभारा कर गिर गया मकान गिर जाने से मकान मलिक को हजारों का नुक़सान हुआ है सबसे बडी बात यह रही की किसी भी प्रकार की जानमाल का अनुकसान नहीं हुआ उक्‍त मकान में जिस वक्‍त यह घटना घटित हुई उस वक्‍त मकान में निवास करने वाला परिवार भुजरिया सिराने गया हुए था।

जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से सिरसौद सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात हो रही थी बरसात का पानी दीवारों में बैठने से एकाएक मकान भरभराकर गिर गया गरीमत रही कि जिस समय मकान गिरा उस समय परिवार के लोग ताल पर भुजरिया सिराने गए हुए थे गनीमत रही की मकान में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।



घर बैठे ऑनलाइन कार्य करना हुआ आसान फोन पे, गूगल पे आदि पेमेंट करें और ऑनलाइन से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये सम्‍पर्क करें - 7240821178



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म