शनिवार को पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प - Shivpuri





शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।

अब 3 अगस्त को आधार शिविर ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम गोलाकोट, हरथौन, अमूहा, बघारी, डबियाकलां, गूडर, घटाझलकुई, खड़ीचरा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम खदोय, तिजारपुर, चिरवाहा, गुरूकुदवाया, भरतपुरइमलिया, ब्लॉक कोलारस के ग्राम करमई सहराना, खजूरी, खैरोना, ब्लॉक नरवर के ग्राम देवरा, देवरीखुर्द, डिगवास, ब्लॉक पोहरी के ग्राम बिलौआ, दौरानी, देहदे, ब्लॉक बदरवास के ग्राम मेदमऊ, बिजरोनी, लोकसेवा केन्द्र बदरवास, ब्लॉक करैरा के ग्राम जरगवां चक, जयानगर, जीरावन, नराही, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम इरावन, चांद, गढ़ीबरोद में आयोजित किए जाएगें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म