युवती को लेकर हुआ विवाद, युवक के साथ घर में घुसकर की मारपीट, मामला शिवपुरी शहर का - Shivpuri


सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में झांसी तिराहे पर स्थित राघवेंद्र नगर मे किराए के मकान में रहने वाले युवक की आधी रात घर में घुसकर मारपीट कर दी,मारपीट करने वाले युवक फोर व्हीलर से आए थे और इनकी संख्या 4 से अधिक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह विवाद किसी लडकी से फोन पर बात करने को लेकर हुआ है। देहात थाना पुलिस ने इस मामले मे फरियाद की फरियाद पर युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नीरज धाकड पुत्र रमेश धाकड उम्र 25 साल मूलत:ठर्रा गांव थाना सीमा सिरसौद का रहने वाला है,नीरज धाकड शिवपुरी में राघवेन्द्र नगर में रमेश यादव के मकान में किराए से रह रहा है। नीरज ने बताया कि 13 अगस्त की रात लगभग 11 बजे में अपने रूम पर था,

मंगलवार की रात  10.30 बजे का समय था तभी फूल सिंह धाकड़ निवासी  तेंदुआ ,जसवंत धाकड़ निवासी मोंहरा एवं रवि धाकड़ नि. मोंहरा एवं तीन चार अन्य के साथ फोर व्हीलर से राघवेन्द्र नगर आये और फूल सिंह धाकड़ नि. तेंदुआ ,जसवंत धाकड़ नि. मोंहरा एवं रवि धाकड़ नि. मोंहरा लाठी डण्डें के साथ सीधे हमारे कमरे में घुस गए और फूल सिंह धाकड़ ने कहा कि तूं मेरी लडकी से बात करता है ।

मैंने कहा मैं बात नहीं करता हूँ इसी वात को लेकर फूल सिंह धाकड़,जसवंत धाकड़ व रवि धाकड मेरे कमरे में घुसकर मेरी व मेरे भाई पुष्पेंद्र धाकड़ एवं जीजा अशोक धाकड़ की मारपीट करने लगे तथा मुझे धक्का दिया जो मैं दूसरे की छत पर गिरा जिससे मेरे बायें हाथ की कोहनी मैं चोट होकर सूजन आई है ।

नीरज ने बताया कि उसके बायें पैर के पंजे में चोट आ गई और खून निकलने लगा, मेरे भाई पुष्पेंद्र धाकड़ के बांये पैर के पंजे में मूंदी चोट आई है तथा मेरे जीजा अशोक धाकड़ की पीठ में व बायें हाथ में मूंदी चोट आई है उसके बाद तीन चार लोग और आ गये और उन्होंने भी मुझे व मेरे भाई को गंदी गंदी गालियां दी तब तक मोहल्ले के लोग आ गये तब फूल सिंह धाकड जान से मारने की धमकी देकर भाग गये ।

देहात थाना पुलिस ने नीरज धाकड़ की फरियाद पर अपराध क्रमांक-  326/24 पर धारा 331(6), 115(2), 296, 351(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म