शिवपुरी - मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में 10 अगस्त को रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाड़ली महिलाओं के लिए श्रावण मास में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में एक मुश्त राशि प्रदान की जानी है इस हेतु मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में चयनित जिलों में निर्धारित तिथियों पर आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार 10 अगस्त को शिवपुरी से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसका प्रसारण सभी जिलों में किया जाएगा शिवपुरी में भी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और समस्त जनपद पंचायत सीईओ को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिले में कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
आभार सह उपहार कार्यक्रम के मुख्य घटकों में कार्यक्रम की थीम रक्षाबंधन, सावन उत्सव पर केन्द्रित होगी कार्यक्रमों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण होगा एवं स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा प्रतिभागियों को शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।