सतनवाडा पुलिस द्वारा चोरी हुये सामान सहित दो चोरो को किया गिरफ्तार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र की है जहा सतनवाड़ा पुलिस ने चोरी के आरोपीगणो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गए 15 हजार 600 रूपए, दान पात्र एवं मोटर सायकल को बरामद किया 17 अगस्त को कमल दास बाबा पुत्र गुरु किशन दास बाई जी महाराज उम्र 50 साल निवासी खैरे वाले हनुमान मंदिर सतनवाडा ने अज्ञात चोरो ने हनुमान जी के मंदिर मे रखी दान पेटी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।


सतनबाड़ा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने जानकारी देते हुये बताया कि - सूचना प्राप्त हुई कि खैरे वाले हनुमान जी के मंदिर से चोरी करने वाले एबीरोड डोगर पुल मामोनी के नीचे 2 लङके एक मोटर सायकल के साथ खड़े है सूचना पर से दोनों आरोपीगण सुनील कोली पुत्र रामदास कोली उम्र 34 साल निवासी रामजानकी मंदिर के पास शिवपुरी एवं मनीष कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी नोहरी खुर्द शिवपुरी को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से के कब्जे से 15 हजार 600 रूपए नगद एवं मोटर सायकल सहित दानपात्र जप्त किया गया. एक आरोपी की तलाश जारी हैं।


इनकी रहीं सराहनीय भूमिका - उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सतनवाडा, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्रआर 695 निरंजन सिह गुर्जर, प्रआर भगवानलाल, आर 1034 दीपक किरार, आर 274 धर्मेन्द्र शर्मा, आर 826 प्रशान्त गुर्जर, आर 1138 राहुल वघेल, आर 209 बृजमोहन धाकङ थाना सतनवाडा की अहम भूमिका रही।



घर बैठे ऑनलाइन कार्य करना हुआ आसान फोन पे, गूगल पे आदि पेमेंट करें और ऑनलाइन से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये सम्‍पर्क करें - 7240821178



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म