तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर नामांतरण पर रिश्वत लेने वाला पटवारी सस्पेंड - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - ख़बर शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील करैरा क्षेत्र की है जहा एसडीएम ने गुरुवार को तहसील के हल्का डुमधना कलोथरा में पदस्थ पटवारी हरिप्रसाद आदिवासी को निलंबित कर दिया है दरअसल पांच भाई-बहनों के फौती नामांतरण के एवन में पटवारी द्वारा रुपए लेने और तहसीलदार के नाम से फर्जी आदेश के आधार पर नामांतरण का आरोप लगाया।

एसडीएम ने उक्त मामले के अलावा पटवारी को निलंबित करने का आधार कार्य में लापरवाही भी दर्शाया है। राजस्व अभियान के तहत ई-केवायसी, नक्शा तरमीम एवं स्वामित्व योजना के तहत आरओआर एंट्री में प्रगति नहीं रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म