शिवपुरी जिले का स्वास्थ्य विभाग भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होने का दावा करता हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग डॉक्टर और कर्मचारियों की लापरवाही वेंटिलेटर पर आ गया है,अभी खोड के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के द्वारा युवाओं का जूतो चप्पल लात घूसो से ट्रीटमेंट वाला वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है।
पुलिस कार्यवाही अवश्य हो गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक अपनी कार्रवाई नही की है इससे प्रतीत होता है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अपनी विभाग की कार्यप्रणाली का सुधार नही करना चाहते है अब स्वीपर के द्वारा इलाज करने का वीडियो वायरल हो गया इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी डॉक्टर पर कार्यवाही का कोई प्रेस नोट जारी नही किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम थाना सीमा में बुरहानपुर गांव में कुशवाह समाज के लोगों में आपसी विवाद हो गया, इस विवाद में कुशवाह समाज का एक व्यक्ति घायल हो गया दोनो ही पक्ष मामला दर्ज कराने के किए बामौरकला थाने पहुंच गए। पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए घायल की एमएलसी कराने के लिए बामौरकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए इस समय डॉ रजा मेंहदी खान की ड्यूटी थी लेकिन वह अपने घर पर आराम कर रहे थे अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ भी नही था,इस कारण स्वीपर टिल्लू ने घायल का इलाज शुरू करते हुए उसके मल्लम पट्टी शुरू कर दी।
घायल के परिजनों को यह बात पता चल गई कि उनके घायल का इलाज डॉक्टर नही बल्कि एक स्वीपर कर रहा है इस कारण वह भड़क गए और थाने के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए एक घंटे तक नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा जब भी ड्यूटी डॉक्टर खान अपनी ड्यूटी पर नही पहुंचे थे अस्पताल में अपनी ड्यूटी की चोरी करने की सजा पुलिस को मिली, पुलिस आक्रोशित लोगों की समझती रही,वही वरिष्ठ अधिकारियों से बात करवा कर उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि घायल का उपचार डॉक्टर से ही कराया जाएगा जब जाकर आक्रोशित लोग सड़क से हटे वहीं बामौरकलां थाना प्रभारी नीतू सिंह ने कहना है कि चक्का जाम कर रहे लोगों को बेहतर उपचार और एमएलसी का आश्वासन दिया गया तो वह संतुष्ट हो गए।
कुल मिलाकर ड्यूटी चोरी कर रहे डॉक्टर के कारण पुलिस को काफी समय तक परेशान होना पड़ा - बताया जा रहा है कि बामोर कला स्वास्थ्य केन्द्र अब भगवान भरोसे, स्वीपर के भरोसे चल रहा है स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला अपने काम की चोरी कर रहा है,और विभाग के अधिकारी केवल जांच करा लेते है ऐसा रटा रटाया शब्द मीडिया से बोलकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते है।