सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के बदरवास तहसील की है जहां आज एक मां ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने बेटे पर धोका धाड़ी करने का आरोप लगाते हुये शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौड से अपने पैसे धोके से निकालने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है जहां का कहना मेरे ही बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिल कर मेरे साथ मारपीट कर मेरे सिम व एटीएम लेकर मेरे नाम से यूपीआई आईडी बनाकर यूपीआई ट्रांजैक्शन के माध्यम से मेरे 1,52,000 हजार रुपये निकाल लिये और मेरा घर व सब कुछ हड़प लिया।
जानकारी के अनुसार मां गेंदा बाई पत्नी परमाल सिंह जाटव निवासी कटरा मोहल्ला बदरवास थाने के पीछे निवास करती है मां ने बताया कि मेरे बेटे राजपाल जाटव ने अपने दोस्त मुकेश धाकड़ के साथ मिल कर मेरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बदरवास से अपने दोस्त के साथ योजना बनाकर मेरे साथ मारपीट कर मेरी सिम मोबाईल व एटीएम कार्ड ले गया व मेरे नाम से यूपी आई आई डी बना कर यूपीआई ट्रांजैक्शन के माध्यम से मेरे खाते से 1 लाख 52000 हजार रुपये निकाल लिये।
जब मै ऑनलाइन की दुकान पर पैसे निकालने पहुंची तो मुझे पता चला कि मेरे खाते से रुपये निकल गये है तब मैंने पता किया तो मुझे पता चला कि रूपये मेरे बेटे के दोस्त मुकेश धाकड़ के यू.पी.आई. नं में डाले गये है जिसके बाद मैंने अपने बेटे से पूछा तो वह मुझ से गाली गलोच कर मेरे साथ मारपीट करने लगा जिसकी शिकायत मैने बदरवास थाने में भी की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।