पैसे मांगने को लेकर महिला ने पड़ोसी पर लगाया छेड़छाड का आरोप, पडोसी ने पुलिस अधीक्षक से की मामले की जांच की मांग - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले की है जहा आज मंगलवार को हरप्रसाद प्रजापित पुत्र स्व. किशोरी लाल प्रजापति निवासी ग्राम चौसीजा के द्वारा झूटे लगाये गये आरोप की सही से जांच कराने तथा फरियादी ने आवेदन के साथ साक्ष भी प्रास्तुत किये है जिनके आधार पर वह अपने ऊपर लगाये गये झूटे आरोप की जांच कराना चाहता है इसको लेकर आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राठौड़ को आवेदन सौंपा।

जानकारी देते हुये हरप्रसाद प्रजापति द्वारा बताया गया कि -  एक वर्ष पूर्व अनीता लोधी ने मुझसे कहा कि आप मेरे भाई के नाते पुरा पड़ोस के नाते गांव पुरा के नाते मेरी थोडी सी पैसा से मदद कर दो तो हरप्रसाद ने अनीता लोधी को गांव के नाते पचास (50000) हजार रुपये की मदद कर दी जब हमारे द्वारा हमे जरूरत पड़ने पर हमने अनीता लोधी से अपना स्वयं का पैसा मांगा तो देने से इंकार कर दिया तो भी झगढा फसाद की नौवद आ गई थी और विरोधीयों की बातो में आकर बेड़ा में स्वयं का रखा हुआ ट्रैक्टर अनीता लोधी द्वारा सरिया से ट्रेक्टर की बॉडी पर मारना प्रारंभ कर दिया।

जिससे कि ट्रक्टर की पंखडी एवं रेजीलेटर एवं बॉडी छतीग्रस्त हो गई थी लेकिन इस बात को लेकर आपस में मौखिक रूप से राजीनामा हो गया था और पैसा बापिस करने का भी अनीता लोधी ने आश्वासन दिया फिर अचानक एक वर्ष गुजरने के बाद एक दिन मेरी पत्नि जयदेवी ने कहा वहन पैसा दे दो बहुत अत्यंत जरूरत आन पड़ी है तो वह पैसा न देकर मेरी बंधी हुई भैंस को रोज खोलने लगी और मेरी ही भेसे मेरी खड़ी फसल में जाने लगी और नुकसान करने लगी तो मेरी पत्नि जयदेवी ने कहा कि आप मेरी बंधी भैसो को क्यों छोड़ देती हो तो अनीता लोधी मेरे लिए गाली गलोच करने लगी और गांव के अन्य व्यक्ति जो हमारे विरोधी है उनकी बातो में पुनः आकर उसने 14/08/2024 को पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी में लिखित शिकायती आवेदन पत्र देकर के और उसमें लिखा की हरप्रसाद प्रजापति के द्वारा मुझे कटर्ट की नोक पर मुझसे छेड़ छाड़ी कर मेरे वस्त्रों को गलत नियत से फाड़ा गया और मौखिक रूप से अनीता लोधी ने कहा जिसकी मेरे पास वीडीयो है जबकि श्रीमान ऐसा कही कुछ नही है फरियादी हरप्रसाद प्रजापति कथन पूर्वक आवेदन पत्र देकर इस बात को कह रहा हूँ।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म