सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले की है जहा आज मंगलवार को ग्राम सोनार थाना अमोला तहसील नरवर जिला शिवपुरी की निवासी होकर कृषक महिला द्वारा अपने देवर अशोक जाटव पर जमीन हड़पने के नियत से महिला के साथ मारपीट करने के बाद महिला द्वारा पुलिस में आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने के कारण महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक राठौड़ से लगाई न्याय की गुहार।
कृषक महिला द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुये बताया गया है कि - फरियादिया की भूमि सर्वे क्रमांक 1003, 1080/2, 1162/1/1, 1163/1/1, 1163/1/2 कुलकिता 05 कुल रकवा 2.12 ग्राम सोनहर में स्थित है। फरियादिया ने अपने खेत पर मूंगफली की फसल बोई थी और फरियादिया रोजाना अपने खेत पर जाती थी लेकिन इसी बीच उक्त आरोपीगण अशोक जाटव, मुरारी जाटव, कमलेश आदि लोगों द्वारा फरियादिया को उसकी खेत पर जाने से रोका जानें लगा एवं उसकी खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया और उक्त लोगों ने फरियादिया के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी और कहा कि अब तू इस खेत पर कोई फसल नहीं करेगी और यह खेत हमारा है। इसके बाद फरियादिया ने उक्त आरोपीगण के खिलाफ थाना अमोला में जाकर दिनांक 13.08.2024 में लिखित शिकायत दर्ज करा दी इस पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।
इसके बाद दिनांक 16.08.2024 को फरियादिया के साथ उक्त लोगों ने फिर से फरियादिया को परेशान किया गया और फरियादिया के साथ बुरी तरह से लात घूसों एवं डंडों से मारपीट कर दी जिससे फरियादिया के यहां काफी चोट आई एवं फरियादिया बुरी तरह से घायल हो गई और फरियादिया के कान के सोने के वाला, सोने का ओम एवं पुतईया आदि गिर गये है उसके परिवारजन उसे तत्काल जिला अस्पताल शिवपुरी में लेकर आये जहां फरियादिया को भर्ती कर लिया गया और इसके बाद जिला अस्पताल द्वारा मेडीकल कॉलेज शिवपुरी रैफर कर दिया गया है और अब महिला जिला अस्पताल में भर्ती है परिवारजन ने थाना जाकर उन लोगों की शिकायत दर्ज करा दी।