सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में आधार पंजीयन अदयतन केंद्रों की संख्या बढ़ाये जाने के उद्देश्य से जिले में चिन्हित 28 स्थानों पर आधार केन्द्र प्रारंभ किये जाने हैं जिसके लिये ऐसे ऑपरेटर जिनके पास स्वयं की आधार किट उपलब्ध है, उनको जिला शिवपुरी में सहरिया (पीवीटीजी) आधार पंजीयन अपडेशन के कार्य में प्रगति लाने के उद्देश्य से कार्य करने की अनुमति जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के अधीन एमपीएसईडीसी एनरोलमेंट एजेंसी के माध्यम से प्रदाय करने हेतु आवेदन 14 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है।
जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने बताया कि आवेदन हेतु फॉर्म shivpuri.nic.in पर उपलब्ध है। ऐसे पात्र उम्मीदवार जिनके पास स्वयं की आधार एनरोलमेंट किट उपलब्ध हो, यूआईडीएआई के निर्देशानुसार आवेदकों से आवेदन आवश्यक शर्तों के अधीन आमंत्रित किये जाते हैं। जिसमें आवेदक जिले का स्थानीय निवासी हो एवं जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2, कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान तथा यूआईडीएआई की सहयोगी संस्था एनएसईआईटी द्वारा जारी आधार सुपरवाईजर का उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारक हो। आधार पंजीयन अपडेशन कार्य हेतु ऑपरेटरों के पास अपनी आधार एनरोलमेंट किट होना एवं न्यूनतम 2 वर्ष पूर्व का यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार सुपरवाईजर का उत्तीर्ण अनुभव प्रमाण-पत्र अनिवार्य होगा। कक्षा 12 वीं में प्राप्तांक एवं प्रतिशत के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार की जाएगी।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी अपडेट होना अनिवार्य है। वर्तमान में चालू ई-मेल आईडी हो, जिस पर कोई भी सूचना दी जा सके। आवेदक 14 अगस्त को सायं 05 बजे तक जमा करें। उसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगें। आवेदक अपना आवेदन 13 एवं 14 अगस्त को सायं 05 बजे तक 02 कार्य दिवस में जिला ई-गवनस सोसायटी शिवपुरी कार्यालय कक्ष क्रमांक एल-59 में हार्ड कॉपी में जमा कर सकते हैं।