सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले की है जहा शिवपुरी शहर में खुले में भीड़ वाली जगह सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी दे रहे किसी बड़ी दुर्घटना को नोता और जिम्मेदार मौन होकर देख रहे है तमासा।
बता दे कि आवारा मवेशियों के चलते आये दिन दुर्घटनाऐं हो रही है जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ वाली जगह पर आवारा मवेशियों के चलते दो पहिया बाहन चालक अधिक इसका शिकार हो रहे है जबकि शिवपुरी नगर पालिका के पास सारे साधन होते हुये भी जिम्मेदार किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार करते नजर आ रहे है आवारा मवेशियों एवं गौ माता के लिये एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न गौ शालाओं का संचालन किया जा रहा है दूसरी और नगर पालिका की लापरवाही खुले में घूम रहे मवेशी आए दिन मौत का शिकार बनने के लिए तत्पर खड़े हो जाते है रोड़ पर।
गुना बाईपास से बड़े चौराहे तक मवेशियों का भंडार रोड़ों पर खड़ा रहता है आए दिन कहीं एक्सीडेंट एवं कहीं प्रकार की समस्याएं सामने देखने को मिल रही है इसमें नगर पालिका के कर्मियों के लापरवाही देखी एवं बरकी जा रही है आए दिन हाईवे पर मौत का शिकार बन रही है नगर पालिका की पूर्ण रूप से लापरवाही रही है।