सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र की है जहा सईसपुरा ईमामबङा में सोमवार की सुबह एक पाटौर बारिश की वजह से भरभरा कर गिर गई बताया गया है कि पाटौर की दीवारे मट्टी की बनी हुई थी और उनमें बारिश का पानी भर गया जिसके चलते पाटौर भरभराकर गिर गई जिसमें रखा गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया वही पाटौर में सो रहा परिवार सुरक्षित रहा किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई।
परिवार के मुखिया खान परिवार की सदस्य समीरा खान पत्नी राजू खान ने जानकारी देत हुये बताया कि सोमवार की सुबह बारिश हो रही थी तभी एकाएक उसकी पाटौर भरभराकर गिर गई जिसमें वह एवं उसकी 4 बेटी और एक बेटा सो रहे थे पाटौर गिरने से पूरा परिवार सुरक्षित है पर गृहस्थी का पूरा सामान पाटौर में दबने से नष्ट हो गया जिससे परिवार को अब खाने के लाले पड़ गए है परिवार ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।