हरियाली मनाने गांव गया था परिवार चोरो ने सूना घर देख चटकाऐं ताले - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत टीला रोड पर निवास करने वाला एक परिवार हरियाली अमावस्या पर अपने गांव चला गया था चोरों ने सूने घर का फायदा उठाते हुए उसमें प्रवेश कर घर में रखे नगदी सहित डेढ़ लाख का माल गायब कर दिया जब परिवार अपने गांव से लौटकर आया तो उसने देखा की उसके घर के ताले टूटे हुए है।

जानकारी के मुताबिक टीला रोड की रहने वाली 27 वर्षीय संगीता लोधी पत्नी सुरेंद्र लोधी (27) रविवार को हरियाली अमावस्या की पूजा करने के लिए अपने परिवार के साथ मकान में ताला लगाकर अपने गांव बडोरा चली गई थी इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रविवार की रात घर के ताला चटका कर घर में चोरी कर ली जब आज परिवार के सदस्य टीला रोड़ स्थित मकान पर आए तो उन्हें घर के ताले टूटे हुए मिले थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म