रात्रि के अंधेरे में रपटा बार करते समय बुजुर्ग तेज बहाब के चलते पानी में बहने से मौत - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ में रविवार की रात एक बुजुर्ग सड़-ककरई मार्ग पर बने रपटे को पार करते वक्त बह गया जिसका शव रात 12 बजे पुलिस ने बरामद कर मार्ग कायम कर विवेचना में ले लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़ गांव का रहने वाला जगन्नाथ आदिवासी 61उम्र रविवार की रात 8 बजे जंगल से अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान सड़-ककरई सड़क के बीच बने रपटे को पार कर रहा था रपटे पर से एक से डेढ़ फीट पानी था। इसे पार करने के दौरान वह बह गया।

बुजुर्ग को नाले में बहता हुआ गांव के सोनू नाम के युवक ने देख लिया था उसी ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही बैराड़ तहसीलदार दृगपाल वैश्य और बैराड़ थाना प्रभारी विनय यादव ने मय दल के मोर्चा संभाल लिया था रात में ही बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी थी करीब चार घंटे की तलाशी के बाद बुजुर्ग का शव 100 मीटर दूर नाले में मिल गया बुजुर्ग को कम दिखाई देता था रपटे के ऊपर पानी होने और अंधेरे में रपटा पार करते वक्त वो सही रास्ते को भांप नहीं पाए जिससे वह रपटे से बेकाबू होकर गिर गया था पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म