पीएम जनमन योजना के तहत जिले में साढ़े चार हजार से अधिक आवास बनकर हुए तैयार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी -  प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान के तहत देशभर में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है जिसमें सरकार की कई हितग्राहीमूलक योजनाएं शामिल है इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पिछड़ी जनजाति को मिले जिससे उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

शिवपुरी जिले की सहरिया जनजाति समूह को इस अभियान में शामिल किया गया है। पीएम जनमन योजना के तहत शिवपुरी जिले में अभी तक साढ़े चार हजार से अधिक पीएम जनमन आवास बनाकर तैयार हुए हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार शिवपुरी में पीएम जन मन आवास का लगातार सर्वे का काम जारी है और 41679 सर्वे पूर्ण हो चुके हैं। जिसमें से 36709 का पंजीयन भी हो चुका है। इसमें 26581 जनमन आवास स्वीकृत हो चुके हैं जिसमें से 4708 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। विशेषकर शिवपुरी जनपद में हातोद, डबिया और कोटा पंचायत में पूरे देश भर में सबसे पहले पीएम जनमन आवास कॉलोनी बनकर तैयार हुई जिसके लिए पूरे प्रदेश और देश में शिवपुरी जिले की सराहना की गई है। पीएम जनमन अभियान के तहत लगातार तेजी से काम किया जा रहा है जिससे ऐसे सहरिया परिवार जो दूर दराज गांवों में कच्चे घरों में रह रहे हैं उनके पास पक्का आवास हो। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा लगातार इस अभियान की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म