शनिवार को ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प - Shivpuri



शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।

अब 31 अगस्त को आधार शिविर ब्लॉक पोहरी के ग्राम देहदे, गढ़ा, मेहरा, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम बूधोनराजापुर, खिसलौनी, खजरा, बामौरकलां, मानपुरा ईसागढ़, कफर, ब्लॉक पिछोर के ग्राम कुमरौआ, पिरौनिया, सिमर्रा, शेरगढ़, ब्लॉक नरवर के ग्राम सढ़, देवरीखुद, चित्तारी, ब्लॉक कोलारस के ग्राम सरखण्डी, गौराटीला, ब्लॉक बदरवास के ग्राम डकरोआ, गरकाटूशनी, खैरोना, लोकसेवा केन्द्र बदरवास, ब्लॉक करैरा के ग्राम सिलानगर, डबरादिनारा, बघरासजोर, घसारई, कुमरौआ, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम खैरोना अमरखोहा में आयोजित किए जाएगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म