शिवपुरी के चिटोरा रेल्वे लाईन पर युवक की रेल के द्वारा कटने से दुखद मौत - Shivpuri

 


सागर शर्मा@ शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र की है जहां रेल लाइन पर एक युवक की लाश मिली है युवक की मौत रेलगाडी से कटकर होना बताया गया है उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी है। 

जानकारी के अनुसार बैराड़ के ग्राम सड़ निवासी मुकेश उम्र 32 साल पुत्र बसंत आदिवासी की चिटोरा गांव के पास ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है मृतक परिवार सहित चिटोरा गांव रहकर मजदूरी करता था पत्नी का कहना है कि पति मुकेश अक्सर रात में उठकर कहीं भी चल जाता था रात करीब 12ः30 बजे झांसी-बांद्रा ट्रेन की चपेट में आकर मुकेश आदिवासी की मौत हो गई पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म