सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी एसपी ऑफिस से मिल रही है जहा शिवपुरी निवासी युवक ने बताया कि मेरा घर मुरसा मुण्डा कॉलोनी नई टंकी के पास से सोने, चांदी के जेबर व नगदी 110000/- रूपये चोरी हुये थे जिसकी लिखितरिपोर्ट पुलिस थाना फिजीकल शिवपुरी में दिनांक 24.7.2024 की गई थी लेकिन आज दिनांक तक एफ.आई.आर. दर्ज न होने व चोरी गये जेबर बरामद न होने से परेशान युवक ने एसपी ऑफिस आकर शिवपुरी एसपी राठौड से लगाई गुहार।
सूना देख घर में घुसे चोर, की नगदी 110000/- रूपये की चोरी -
घर मुरसा मुण्डा कॉलोनी नई टंकी के पास शिवपुरी से सोने, चांदी के जेबर व नगदी 110000/- रूपये चोरी हुये थे जिसकी लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना फिजीकल शिवपुरी में दिनांक 24.7.2024 की गई थी लेकिन आज दिनांक तक ना तो एफ.आई.आर. दर्ज हुई है और ना ही आज दिनांक तक चोरी गये जेवर बरामद व नगदी बरामद हुये है ।
घटना से प्रार्थी व परिवार के सदस्य काफी भयभीत व परेशान बने हुये है इस संबंध में युवक द्वारा बताया गया कि पुलिस थाना फिजीकल शिवपुरी पर कईयों चक्कर काट चुका हॅू लेकिन आज कल आज कल करके टालमटूल कर परेशान किया जा रहा है।
घर बैठे ऑनलाइन कार्य करना हुआ आसान फोन पे, गूगल पे आदि पेमेंट करें और ऑनलाइन से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये सम्पर्क करें - 7240821178