सागर शर्मा शिवपुरी - शासकीय विभागों में कार्यरत शासकीय सेवकों द्वारा बकाया विद्युत देयक जमा न करने पर कार्यवाही होगी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि शिवपुरी जिले के अंतर्गत विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत अनेक शासकीय सेवकों, नियमित, संविदा कर्मियों, मानदेयी, अंशकालीन, बाहय स्रोत इत्यादी के द्वारा अपने देयकों का नियमित भुगतान नहीं किया जाता है।
यहां तक की कतिपय कर्मचारियों के द्वारा विद्युत का अनाधिकृत उपयोग एवं बिजली चोरी जैसे अपराध तक किये जाते हैं। ऐसे समस्त कर्मचारी जिनके वेतन अथवा मानदेय इत्यादी का भुगतान शासन द्वारा किया जाता है, उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही कर वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करायें।
Tags
Shivpuri