सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली है जहां आज एक महिला द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसके साथ जतती करते हुये उसेे घर से घसीटते हुये जान से मारने की नियत से आरोपीगणों द्वारा अपने घर ले जाकर बंधकर बनाकर लात घूसों व डण्डो व बेलने से मारपीट करने तथा महिला की गले की पुतरिया व मंगल सूत्र एवं कानो के झुमके सभी सामान सोने के छीन लेने व पुलिस द्वारा कब्जे से मुक्त कराने एवं चौकी खोड़ मे रिपोर्ट दर्ज कराने पर कहे अनुसार रिपोर्ट न लिखने एवं उचित वैधानिक कार्यवाही न करने से बाद जांच उचित कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में महिला द्वारा आज दिनांक को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौड को आवेदन प्रस्तुत किया।
महिला द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार - घटना दिनांक 1.8.2024 की सुबह करीब 10 बजे की बात है जब महिला का पति हरभजन अपने कुआ पर जा रहा था तो ठाकुरो द्वारा रंजिश रखे से पति को गालियां दी गयी जिस पर महिला विरोध कर रही थी उसी बात से आरोपी माखन व उसकी पत्नी सुमन, पवना, रामदास व उसकी पत्नी, विशाल व उसकी पत्नी उमा तथा मिथला पत्नी सीताराम एवं निशा पत्नी संजीव समस्त निवासीगण ग्राम बक्सनपुर पुलिस चौकी खोड़ जिला शिवपुरी में महिला के साथ एक राय होकर महिला के घर के अंदर घुसकर महिला को जान से मारने की नियत से महिला को घसीटकर अपने घर में ले जाकर बंधक बना कर महिला की मारपीट की गई उक्त सभी लोगो द्वारा एक राय होकर लात हांथ घूसों व डण्डो व बेलन से मारपीट कर पूरे शरीर पर चोट पहुंचायी गयी एवं महिला के पहने हुये सोने के गहने छीनकर अपने पास रख लिये तथा सभी लोग कह रहे थे कि इसको आज जान से खत्म कर देना है महिला का पति बचाने का प्रयास करता रहा लेकिन उक्त आरोपीगण द्वारा घर के दरवाजे बंद कर दिये गये थे तब पति द्वारा 100 नंबर पुलिस को सूचना दी गयी तो 100 नंबर पुलिस दोपहर करीब 1 बजे आयी तब पुलिस द्वारा महिला को उक्त आरोपीगण के कब्जे से मुक्त कराया गया संपूर्ण घटना सुरूकू पाल ने देखी व सुनी है।