सागर शर्मा@ शिवपुरी - दो सूत्रीय मांगो को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने एक दिवसीय हड़ताल कर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा अकस्मात एवं बिना स्वीकृति के सीएचओ द्वारा की गई हड़ताल से नाराज स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है विभाग की नाराजगी की गाज 12 सीएचओ पर नोटिस की रूप में गिरी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लगभग 200 से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश जिला स्तर प्रदान किए गए हैं इस पर राज्य स्तर से भी सहमति है।
गत दिवस बिना खंड चिकित्सा अधिकारी की स्वीकृति के एक दिवस कार्य से विरक्त रहे तथा जिला मुख्यालय पर आकर धरना प्रदर्शन किया जिस पर जिले के 12 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी की पूर्व स्वीकृति के जिला मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने, अन्य साथियों को आंदोलन के लिए प्रोत्साहित करने पर कठोर कार्रवाई की बात कही।
इनको दिए गए नोटिस -
कृपाल सिंह महोविया, शांति शरण शर्मा, शकुंतला मौर्य, खुशवेंद्र मिश्रा, दर्शन केवट, रविंद्र गौतम, ओम प्रकाश यादव, बंटी धाकड, राम निवास मिर्धा, दीपक योगी, धनराज गुर्जर, अजय बैसेला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।