कोलारस के पास रेल से कटकर युवक की मौत, पहचान जुटाने में जुटी पुलिस - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कोलारस थाना क्षेत्र की है जहा बीते शुक्रवार की शाम को कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौदा - बांगरोद के पास रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से कटने पर एक युवक की मौत हो गई घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पीएम कराकर दफना कर (मॉर्च्युरी में रखवाकर) मृतक की पहचान शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार बीते रोज शुक्रवार शाम ग्वालियर से गुना की ओर एक मालगाड़ी कोलारस क्षेत्र से गुजर रही थी इसी दौरान युवक मालगाड़ी से टकरा गया मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की बताई गई अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने मालगाड़ी के सामने कूद कर सुसाइड किया है फिलहाल इसकी पुष्टी नही हुई है कि युवक द्वारा सुसाइड किया है।

पुलिस को मृतक के पास पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं जिससे आज शनिवार तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है वही पुलिस का कहना कि पहचान के बाद ही मृतक के सुसाइड के कारणों का पता लग सकेगा फिलहाल पुलिस द्वारा उक्त मामले में मार्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म