स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सक्‍त शिवपुरी कलेक्टर, ग्राम वीरा में दो फर्जी डॉक्टरों पर बड़ी कार्यवाही - Shivpuri

 


सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले पिछोर विकासखंड के ग्राम वीरा में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे दो फर्जी डॉक्टरों की शिवपुरी कलेक्टर को जनसुनवाई में मिली शिकायत के बाद फर्जी डॉक्टरों पर शिकंजा कसते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी दुकानों को सील करने की कार्यवाही की है दोनों चिकित्सकों के पास बडी मात्रा में दवाएं व रोगियों की भीड़ देखने को मिली थी शिवपुरी कलेक्टर के निर्देशन में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। 

़जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी को जनसुनवाई के माध्यम से पिछोर विकासखंड के ग्राम वीरा में फर्जी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपने नेतृत्व में एक चिकित्सकीय दल का गठन किया गया जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर एवं एएसओ आईपी गोयल को सम्मिलित किया गया।  

डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य दल ने आज दिनांक 16 अगस्त 2024 को पिछोर अनुविभाग के ग्राम वीरा में संजीव राय व सुब्रत बंगाली की दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की गई जिसमें दोनों ही फर्जी चिकित्सकों की दुकानों पर स्वास्थ्य सेवाएं संचालित होते हुए पाई जिसमें दुकानों पर बड़ी मात्रा दवाओं की उपलब्धता एवं रोगियों की भीड़ देखने को मिली ग्राम वीरा में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे दोनों की चिकित्सकों  पर न तो कोई समुचित डिग्री मिली और न ही मध्य प्रदेश रूगजो उपचार अधिनियम 2011 के अंतर्गत क्लीनिक संचालन की स्वीकृति प्राप्त हुई जिस पर दोनों की चिकित्सकों की दुकानों को सील कर जांच की जद में ले लिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म