सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के बदरवास विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिरिया की है जहां शासकीय विद्यालय के जर्जर भवन से बारिश का पानी टप-टप करके टपकता रहता है और शिक्षक स्वयं की तथा छात्र-छायाओं की जान जोखिम में डालकर विधालय के अंदर बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रहे है शासकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जरा चुका है यहां स्कूल की बिल्डिंग में बने तीन कमरों में बारिश का पानी छत से टपक रहा है यहां बच्चे और टीचर जान को जोखिम में डालकर पठन- पाठन करवा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास विकासखंड के ग्राम खिरिया में शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निर्माण 30 साल पहले कराया गया था इस विद्यालय में तीन कमरे हैं और तीन शिक्षकों पर 54 बच्चों को शिक्षा देने जिम्मेदारी है ऐसे में बच्चे पढ़े या पानी से बचे अपने बैग या कड़पड़ो को वह अपनी किताबों को बचाएं ऐसे स्थाती में उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ा बच्चे अपनी शिक्षा पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
विद्यालय की हालत आखिर इतनी खराब क्यों है - यह जानकारी लेने के बाद पता चला कि जब से स्कूल का निर्माण हुआ उसके बाद कभी मेंटिनेंस का कार्य नहीं हुआ साथ ही देख-रेख के अभाव के चलते विद्यालय भवन जर्जर हाल में पहुंच गया बारिश के दौरान तो बच्चे टपकती छत के नीचे खुद को बचाते हुए पढ़ाई करते हैं या कभी खुद पानी से गीले हो जाते हैं।
अध्यापक रवि गोस्वामी कहते हैं - भवन के मेंटिनेंस के लिए प्रधान अध्यापक आंनदपाल यादव द्वारा बीआरसी को भी पत्र लिख कर अवगत करा दिया गया है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और ना ही कोई जानकारी ली गए हैं हमसे उन्हें स्कूल में पढ़ाने के दौरान बच्चों की चिंता लगी रहती है साथ ही इस मामले में जब डीपीसी डीएस सिकरवार से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बोला गया कि अभी तक मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है मैं इसके बारे में दिखबाता हूूॅ क्या मामला है।