सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले की है जहा आज जीवन लाल लोधी पुत्र ओंकार लोधी निवासी ग्राम गणेशखेडा थाना भौंती तहसील पिछोर द्वारा शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौड़ को मारपीठ की शिकायत के बाद भी कार्यवाही न करने से परेशान होकर आज यानि मंगलवार को आवेदन दिया।
दिये गये आवेदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार - घटना दिनांक 21.08.2024 को समय लगभग 3ः30 बजे दिन के मैं जीवनलाल अपने घर पर बेठा था तभी विशना लोधी, रामवती लोधी, वीरेन्द्र लोधी आये और कहने लगे कि तूने जो 70 हजार रूपये हमें दिये थे हम तुझे नही दे रहे है और मेरी लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी एवं दांत से मुझे बुरी तरह छीर दिया और कुल्हाडी से सर में और पैर में बार किया जिससे जीवनलाल के शरीर में गंभीर चोंटें आई एवं डंडे से पीछे कई बार, बार किये एवं धमकी देते हुये मारने की बाद कहकर गये कि तुझे जो करना है कर ले हमारा कोई कुछ नही बिगाड सकता है एवं हम तेरे रूपयें नही देंगें और अगर दोबारा रूपयों की मांग की तो तुझे जान से खत्म कर देंगें।
उक्त घटना की शिकायत जीवनलाल थाना भौंती में जाकर कि लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही उक्त वर्णित लोगों के खिलाफ नही की गई है।