वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यातायात प्रभारी ने बाहनों के दस्तावेज जांच कर काटे चालन - Shivpuri



सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के गुना बाई पास की है जहां बीती रोज यातायात प्रभारी के आदेश अनुसार यातायात को सुगन एवं यातायात नियमों का पालन कराने हेतु चैकिंग गुना वाईपास पर सूबेदार अरुण प्रताप सिंह जागरण एवं मनबलिक सभी ने मिल कर कानून का उलंघन करने वालो बाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की है जिसमें मोटरसाइकिल एवं ऑटो चालकों पर भी कार्यवाही करते हुये कईयों को समक्षाईस दी तथा कई बाहन चालाकों के चालन भी काटे गये यह यातायात का सर्वश्रेष्ठ काम देखने को बीती रोज शिवपुरी जिले के गुना बाईवास पर मिला। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म